मुजफ्फरपुर के बोचहां मैदापुर पंचायत के वार्ड 11 की पंच पूजा भारती के घर से बारात निकलने के दौरान जमकर मारपीट हो गई। रामनरेश झा के पुत्र रौशन कुमार की बारात में सूरत से आये दूल्हे के दोस्त अतुल कुमार की पिटाई कर दी गई। ग्रामपंच ने बताया कि अतुल के अलावा उनके पति रामकिशोर झा, रामनरेश
झा, टुनटुन झा व विश्वनाथ झा को भी लोगों ने बहुत मारा। टुनटुन झा का सिर फुट गया। महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। आभूषण लूटने का आरोप भी लगाया है। घायलों को मेडिकल ले जाया गया जहां से लौटने के बाद रात 11 बजे मनियारी के लिए बारात निकली। थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी।
Комментарии