top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

नहीं थम रहा बेकाबू बस चालकों का जानलेवा ड्राइविंग संजय सिनेमा ओवरब्रिज पर बस ने ऑटो को रौंदा


मुजफ्फरपुर। संजय सिनेमा ओवरब्रिज पर गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे बस ने यात्रियों से भरे ऑटो में ठोकर मार दी। घटना में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चार-पांच यात्री जख्मी हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। जख्मी यात्रियों ने बताया कि ऑटो बैरिया से भगवानपुर जा रहा था। इसमें सात लोग सवार थे। संजय सिनेमा ओवरब्रिज पर ऑटो

रुका था। इस बीच चांदनी चौक से पटना जा रही बस ने ऑटो में ठोकर मार दी।

लोगों ने बताया की सवारी चढ़ाने के लिये किसी के जान की परवाह किये बिना यमदूत बनकर तेज रफ्तार से दौड़ती एक के पीछे दूसरी बस बैरिया गोलंबर बीबीगंज भगवानपुर गोबरसही और रामदयालु मोड़ पर रोज अनगिनत लोगों को चोटिल और गंभीर रूप से घायल करती है बड़े बड़े उद्योगपति ठेकेदारों के गुंडे बस स्टाफ कानून हाथ मे लेकर घूमते है कोई शिकायत

पर कारवाई नहीं होती स्टाप पर चढ़ने उतरने के समय अफरातफरी मचा देते है कंडक्टर स्टाफ जल्दी जल्दी बोल कर धक्का देकर चढ़ाता उतारता है बिमार सवारी बुजुर्ग महिला बच्चों तक को नहीं बख्शते है ये लोग सकरा आरसी कॉलेज की छात्रा को बस से ऐसा धक्का दिया की वह पटना में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही लेकिन प्रशासन इनके मनमानी और गुंडई पर रोक लगाने को कुछ नहीं कर रही है।

0 comments

Comments


bottom of page