मुजफ्फरपुर, भुसावल रेल मंडल के इगतपुरी और देवलाली के बीच मुंबई से जयनगर आने वाली 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस के 11 डिब्बों के रविवार को बेपटरी होने की घटना ने जिले के लोगों की चिंता भी बढ़ा दी। इस ट्रेन में जिले के डेढ़ सौ से अधिक यात्री सवार थे। वहीं सोनपुर के तीन, हाजीपुर के तीन, ढोली के सात, भगवानपुर के चार यात्री सवार थे। मिली सूचना के मुताबिक इस दुर्घटना में ट्रेन में सवार एक यात्री की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य सैकड़ों लोगों को चोटें आईं। दुर्घटना के बाद उक्त रेलखंड पर पटना सहित अन्य रेलमंडलों से चलने वाली ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी है
पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सभी रेलमंडलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि यात्रियों के संबंध में जानकारी मिल सके। पूर्व-मध्य रेल से जारी लिस्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर आने के लिए उक्त ट्रेन में सुनील साह, मनोहर कुमार, नीतू देवी बंदरा मुतलुपुर, मौमी ङ्क्षसह मुंबई, मनीष कुमार, इंद्रजीत कुमार सलेमपुर पूर्वी चंपारण, ब्रजेश कुमार, राजकुमार साह, मनीष कुमार दरभंगा, विमल कुमार मीनापुर, संतोष कुमार मेहसी पूर्वी चंपारण, सूरज यादव, मुन्ना कुमार, अंकुर कुमार आरके आश्रम बेला, नंदु साडा, संजू देवी महाराष्ट्र, नारिस हासमी नया गांव पूर्वी चंपारण, रंजीत राम, नाजीर साह मुंबई, अनिल मालीघाट मनियारी, मो. जफीर आलम बलुआ पूर्वी चंपारण, बिट्टु देवी, उमेश राम नयागांव शिवहर, दिनेश पासवान तमिलनाडु, ओमप्रकाश भक्त मुंबई, मो. आजिम महाराष्ट्र, लालबाबू ठाकुर समस्तीपुर सहित अन्य पैसेंजर सवार थे।
स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
हाजीपुर 825291207, 7033591016
मुजफ्फरपुर 8252912066
समस्तीपुर 8102918596
दरभंगा 9264492779
मधुबनी 9262297168
मध्य रेल का जारी हेल्प लाइन नंबर
स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
सीएसटी मुंबई 022-22694040,
022-67455993
नासिक रोड 0253-2465816
भुसावल 02582-220167
Comments