मुजफ्फरपुर। बैरिया बस स्टैंड से पुलिस टीम ने दो महिलाओं को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ धर दबोचा, गुप्त सूचना पर बैरिया बस स्टैंड से पुलिस टीम ने दो महिलाओं को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों कैरियर एजेंट बताई जा रही हैं, जो
पड़ोसी राज्य से मादक पदार्थ लेकर पहुंची थी। बस से निकलने की फिराक में थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली। पूछताछ के आधार पर मुख्य तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस टीम रात से ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
दोनों महिलाओं से प्राप्त गोपनीय जानकारी से मुजफ्फरपुर पुलिस मे हडकंप मच गया है जांच का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बहुत जल्द मामले का खुलासा करने की बात कहकर ज्यादा जानकारी देने मे असमर्थता जताई है।
Comments