कानपुर से मुजफ्फरपुर ट्रेन से पहुंचे शिक्षक का सामान व 70 हजार रुपये लेकर ऑटो चालक फरार हो गया। ऑटो साइड करने के बहाने चालक सामान लेकर फरार हो गया। घटना स्टेशन रोड की है। पीड़ित शिक्षक अनुज झा हैं। वे अपने परिवार के साथ कल्याणी चौक स्थित आवास जाने के लिए ऑटो में सामान रख रहे थे। इसी दौरान ऑटो चालक सामान व पैसे लेकर फरार हो गया।
पीड़ित शिक्षक ने नगर थाना में FIR दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वे सुबह परिवार के सदस्यों के साथ कानपुर से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे। इसके बाद स्टेशन रोड में ऑटो में सामान रख रहे थे। जैसे ही वे बैठने वाले थे।
तभी, साइड करने के बहाने ऑटो चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ने लगा। इसी बीच गाड़ी तेज कर मौके से फरार हो गया। लगेज में कीमती कपड़े व 70 हजार रुपए थे। शाम को उन्हें सीतामढ़ी जाना था। इधर, पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे ऑटो चालक की पहचान की जा सके। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
コメント