top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Sweet City Muzaffarpur

NEWS FLASH मुजफ्फरपुर में डायरिया से एक की मौत, 14 अन्य बीमार


मुजफ्फरपुर,बरसात के साथ शहरी व ग्रामीण इलाके में डायरिया ने दस्तक दे दी है। डायरिया से एक की मौत हो गई है जबकि 14 लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल एवं एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शहर के तिलक मैदान में डायरिया से मो. मुश्ताक की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग बीमार हैं, जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल टीम ने प्रभावित इलाके का जायजा लिया है।जानकारी के अनुसार, शनिवार को डायरिया से पीडि़त होने पर तिलक मैदान से छह लोगों को अस्पताल लाया गया। सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीम ने तिलक मैदान जाकर वहां की स्थिति को देखा है। हालत नियंत्रण में है। उपचार के बाद पीडि़त लोगों की हालत में सुधार है। एसकेएमसीएच में डायरिया पीडि़त आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। सीएस ने कहा कि निजी से लेकर सरकारी अस्पताल तक मरीज आ रहे हैं। सभी पीएचसी में डायरिया की दवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ताजा खाना खाएं। बासी भोजन खाने से बचें। अगर कै-दस्त हो तो नमक, चीनी पानी का घोल बनाकर सेवन करें। गर्मियों में मांस-मछली और अधिक मसालेदार खाने से डायरिया के साथ पेट से जुड़ी अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है। डायरिया से बचाव के लिए खाने की जगह अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। उन्होंने रोजाना नींबू-पानी, ओआरएस का घोल, ताजा फलों का जूस आदि के सेवन की सलाह दी।

0 comments

Comments


bottom of page