सकरा एवं मुरौल में पंचायत चुनाव वोटिंग कल,वर्तमान मुखिया व अन्य उम्मीदवारों की अटकी सांसे,बदलाव की चल रही बयार
मुजफ्फरपुर, जिले में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अंतिम दिन उम्मीदवारो ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। गुरुवार को वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मनुहार करेंगे। इस चरण में जिले के सकरा और मुरौल प्रखंड में वोट डाले जाएंगे। इन दोनों प्रखंडों से वार्ड सदस्य एवं पंच की 142 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। सकरा में चार वार्ड सदस्य एवं 104 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। मुरौल में एक वार्ड सदस्य एवं 33 पंच का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है। शेष 3760 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदान से होगा। पूरे बिहार में पंचायत चुनाव में बदलाव की बहती बयार को देखते हुएं नये युवा उम्मीदवारों में गजब का आत्मविश्वास देखा जा रहा है भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे वर्तमान मुखिया व अन्य उम्मीदवारों की सांसे अटकी हुई है बिहार के अबतक घोषित परिणाम के साथ साथ मुजफ्फरपुर के मड़वन व सरैया क्षेत्र में ट्रेंन्ड के अनुसार 80-90 मुखिया वार्ड सदस्य पंच जिला परिषद उम्मीदवार चुनाव हार गये है
सकरा मुरौल किस पद के लिए कितने उम्मीदवार
सकरा में जिला परिषद के 51, मुखिया के 200, सरपंच के 142, पंचायत समिति सदस्य के 237, वार्ड सदस्य के 1621 एवं पंच के 644 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मुरौल में जिला परिषद के सात, मुखिया के 65, सरपंच के 53, पंचायत समिति सदस्य के 67, वार्ड सदस्य के 463 एवं पंच के 210 उम्मीदवार मैदान में हैं।
Comments