मुजफ्फरपुर से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स सप्लाइ का तार जुड़ रहा है मुंबई एनसीबी की टीम पिछले दिनों ड्रग्स का भारी सेगमेंट मुजफ्फरपुर से महाराष्ट्र ले जाने के क्रम में एक किलो ड्रग्स के साथ तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी उनके निशानदेही पर दो और तस्करों को चंपारण में गिरफ्तार किया गया दोनो मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर मुंबई के मलाड निवासी विजय वंशी प्रसाद और उस्मान शेख को प्रोडक्शन रिमांड पर मुंबई ले जाने की तैयारी में है।
चार दिन पूर्व कोर्ट में एनसीबी ने इसकी अर्जी दी थी. मोतिहारी जेल अधीक्षक ने भी एनीसीबी की ओर से प्रोडक्शन रिमांड मिलने की पुष्टि की है. बताया जाता है कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करते हुए शाहरुख खान के पुत्र आर्यन के साथ जिन आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. उनमें मोतिहारी जेल में बंद तस्कर विजय वंशी प्रसाद का एक रिश्तेदार है.पूछताछ में उसने विजय वंशी प्रसाद के ड्रग्स सप्लाइ के नेपाल नेटवर्क के बारे में जानकारी दी. 19 सितंबर को मुजफ्फरपुर में नेपाल के तीन ड्रग्स सप्लायरों समेत छह को एक किलो चरस, 13 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर पूर्वी चंपारण के चकिया टॉल प्लाजा के पास मुंबई के तस्कर विजय वंशी प्रसाद, उस्मान शेख समेत सात की गिरफ्तारी हुई थी
Comments