मुजफ्फरपुर में शराबबंदी मजाक बना हुआ है शराबियों में पुलिस का कोई खौफ नही कटरा थाना में रविवार को एक अजीब घटना घटी। एक बाइक सवार तीन युवक नशे की हालत में थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष को प्रणाम कर तेजी से भाग निकले। इसपर थानाध्यक्ष ने खुद बाइक से करीब एक किमी पीछाकर तीनों को बकुची के पास से धर दबोचा।
तीनों को थाना लाकर मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपितों को हाजत में रखा गया। इस दौरान इनसे मिलने पहुंचे एक साथी ने पांच पुड़िया गुटखा दे दिया। इसकी जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष बिफर पड़े। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान धनौर निवासी विकास कुमार, विकास ठाकुर व आशुतोष कुमार के रूप में की गई है। तीनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि तीनों ने कहां से शराब खरीदी थी। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments